Sunday, May 18, 2008

बालक पंकज अवधिया, झूठ तो न बोल!!

देख बेटा तेरा कितना मान है ज्ञान दत्त जी जैसे आदमी तुझे अपने ब्लॉग पर जगह देते हैं और तू है कि झूठ बोलने से बाज नहीं आता।. उन जैसे को बदनाम न कर.

आज तूने लिखा कि तू ६ घंटे में १००० पन्ने में टाईप कर रहा है। हद है, तेरा नाम गिनस बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड मे नही आया।

World Records in Typing

TEST RESULT TYPIST MACHINE YEAR

1 hr 147 wpm Albert Tangora Underwood Standard 1923

1 hr 149 wpm Margaret Hamma electric typewriter 1941

1 min 216 wrds Stella Pajunas IBM machine 1946

5 min 176 wpm Carole Bechen manual typewriter 1959

3 min 158 wpm Gregory Arakelian personal computer 1991

???? 192 wpm Natalie Lantos** PC 1998



** Natalie set the World Record while a student at the
CompuCollege School of Business (Vancouver, BC )



Guinness Book of World Records, 1998 edition.

६ घंटे में १००० पन्ने मतलब कि १६७ पन्ने एक घंटे में मतलब कि २.७८ पन्ने एक मिनट में। एक पन्ने में औसतन कम से कम दूर दूर लिखे ३०० शब्द या पास पास लिखे ३५० शब्द। मतलब तुम्हारे हिसाब से ८३४ शब्द हर मिनट। मतलब कि आज के विश्व रिकार्ड से लगभग ४ गुना ज्यादा। आज का विश्व रिकार्ड है २१६ शब्द हर मिनट में।

जरा संपर्क करो इन विश्व रिकार्ड वालों से या फिर अपने कथ्य की गलती सुधारो। लगता है बेटा कि तुम एक शून्य ज्यादा लगा गये हो। कहीं तुम १०० पन्ने ६ घंटे में कहना तो नहीं चाहते थे??

बता न बेटे!!

माँ हूँ न, चिन्ता होती है।